×

विराट कोहली ने Lockdown में दिया FANS को खास चैलेंज, केविन पीटरसन ने किया ये कमेंट

विराट कोहली को हाल में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज चुना गया है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 19, 2020 9:35 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय अपने घर पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस समय भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. लॉकडाउन के दौरान विराट ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है. भारतीय कप्तान ने अब एक नया चैलेंज देने का काम शुरू किया है.

IPL के बेस्ट कप्तान बने MS Dhoni और रोहित शर्मा, विराट कोहली ने इस मामले में मारी बाजी

दरअसल, कोहली ने ‘ट्रिम एट होम’ चैलेंज को शुरू किया है, जिसके तहत वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते नजर आ रहे हैं. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी दाढ़ी को ट्रिम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कोहली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ऐसे में जबकि हम सभी घर के अंदर हैं, तो ऐसी चीजें महत्वपूर्ण हो जाती हैं जोकि आपको आपको अच्छा महसूस कराती हैं. अच्छी तरह से तैयार रहना उन चीजों में से एक है जो मुझे जोन में रखता है.’

उन्होंने लिखा, ‘इसलिए मैं घर पर दाढ़ी को ट्रिम कर रहा हूं और खुद को एक नया लुक दे रहा हूं. अब मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग ‘ट्रिम एट होम’ की चुनौती लें और अपना नया रूप दें.’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कोहली के इस पोस्ट पर मजाकिया जवाब दिया है. पीटरसन ने लिखा, ‘क्या यह आपको ग्रे से छुटकारा दिलाता है दोस्त?.’ हालांकि कोहली ने पीटरसन के इस मजाकिया कमेंट का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

COVID-19: कोरोना से छिड़ी जंग में टीम इंडिया बनी ‘टीम मास्क फोर्स’, देखें VIDEO

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते इस समय दुनियाभर में लगभग सभी खेल की प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है.