×

शोएब अख्तर के समर्थन मे उतरे शाहिद आफरीदी, कपिल देव की प्रतिक्रिया पर जताई हैरानी

शाहिद आफरीदी अक्सर भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 13, 2020 9:22 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हमवतन शोएब अख्तर के प्रस्ताव का समर्थन किया है़. शोएब ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में धनराशि जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आयोजित करने की बात कही थी. अख्तर का कहना था कि इस सीरीज के जीत-हार का कोई मायने नहीं होगा बल्कि इससे होने वाली कमाई को दोनों देशों में आधा-आधा बांट दिया जाएगा.

‘IPL 2020 के भविष्य पर फैसला लेने की स्थिति में नहीं है बोर्ड, BCCI ने दिया बड़ा बयान

आफरीदी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला की टिप्पणियों पर आश्चर्य हुआ जिन्होंने अख्तर के सुझाव को नकार दिया था.

बकौल आफरीदी, ‘पूरी दुनिया कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रही है. इस दुश्मन को हराने के लिए हमें हमारे क्षेत्र में एकता की जरूरत है. ऐसे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणियों से कोई मदद नहीं मिलेगा. मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के शोएब अख्तर के सुझाव में कुछ भी गलत नहीं दिखता. कपिल की प्रतिक्रिया ने मुझे हैरान किया. मुझे उनसे बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद थी. मेरा मानना है कि संकट के समय इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.’

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का और डॉगी संग फोटो शेयर की, बोले-लाइफ में आशीर्वाद के हैं मायने

TRENDING NOW

अफरीदी ने कहा कि उनकी चैरिटी को समर्थन करने के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बारे में जिस तरह की ‘नकारात्मक टिप्पणियां’ हुई, वह उससे हैरान हैं.