This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कोरोना से छिड़ी जंग में रिषभ पंत ने क्रिकेट की भाषा में लोगों को समझाया, दिल्ली पुलिस ने जारी किया VIDEO
भारत में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अब तक 18 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इसकी चपेट में आकर लगभग 600 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - April 21, 2020 2:49 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सहित अन्य कई देशों में इस समय लॉकडाउन घोषित है. भारत में 3 मई 2020 तक लॉकडाउन है. कोरोना से छिड़ी जंग में देश की कई नामी-गिरामी हस्तियां आर्थिक मदद का ऐलान कर चुकी हैं. कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी अलग-अलग तरह से लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
पांड्या बंधुओं’ की 9 साल पुरानी फोटो देख श्रेयस अय्यर ने कहा ‘करन-अर्जुन’ तो शिखर धवन बोले-जबरदस्त
इसी कड़ी में अब पंत का भी नाम जुड़ गया है. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया है और लोगों से अपील की है कि वे दिल्ली पुलिस का सहयोग करें. दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है.
‘एक छोटा सा मिस्टेक हुआ, कैच या स्टंपिंग छूटा, तो मैच का डायरेक्शन ही बदल जाता है। ठीक इसी तरह, हमारी एक छोटी सी गलती, कोरोना और देश की इस लड़ाई में, हार और जीत का फ़र्क बन सकती है’..@RishabhPant17 की ये सीधी, सरल बातें, आप को ज़रूर सचेत करेंगी।@HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/Fo73CyMlV2
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 20, 2020
इस वीडियो में पंत कह रहे हैं, ‘हमारी एक छोटी से गलती कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हार और जीत का फर्क बन सकती है. आइए, सभी मिलकर दिल्ली पुलिस का साथ दें और भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. घर पर रहिए, सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही घर से बाहर निकलिए और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कीजिए. हम एक-साथ मिलकर ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं.’
विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बदला हेयरस्टाइल; फैंस ने बोला रजनीकांत
22 वर्षीय पंत क्रिकेटिया लहजे में लोगों को जागरुक करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो कैप्शन लिखा है, ‘एक छोटी सी मिस्टेक हुई, कैच या स्टंपिंग छूटा, तो मैच की दिशा ही बदल जाती है. ठीक इसी तरह, हमारी एक छोटी सी गलती, कोरोना और देश की इस लड़ाई में, हार और जीत का फर्क बन सकती है.’
We are in this together #StayHomeStaySafe @DelhiPolice https://t.co/KKCoElnnbS
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) April 20, 2020
13 टेस्ट खेल चुके हैं पंत
पंत ने भारत की ओर से अब तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अपने छोटे से इस करियर में पंत को कई बार खराब बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
कोरोना से दुनियाभर में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं
TRENDING NOW
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख से अधिक पहुंच गई है वहीं भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 18 हजार को पार कर गया है.