×

कैंट के बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस के हेलमेट में लगी गेंद, उड़े परखच्चे!

डैरेन स्टीवंस को अस्पताल ले जाया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - June 30, 2017 5:36 PM IST

डैरेन स्टीवंस © Getty Images
डैरेन स्टीवंस © Getty Images

इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान ऐसा हादसा हुआ कि सबसे होश उड़ गए। कैंट और नॉटिंघमशायर के बीच मुकाबले के दौरान केंट के बल्लेबाज डैरेन स्टीवंस के सिर पर गेंद लग गई और उनके हेलमेट के टुकड़े-टुकड़े हो गए। खबरों के मुताबिक मैच की दूसरी पारी में स्टीवंस 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे उसी दौरान तेज गेंदबाज हैरी गर्ने ने बाउंसर गेंद फेंकी जो उनके सिर के पिछले हिस्से में जाकर लगी। गेंद की गति का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि उनका हेलमेट भी बाउंसर से बुरी तरह टूट गया था।

डैरेन स्टीवंस ने शुरुआत में चोट को नजरअंदाज किया और दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गए, लेकिन 7 बॉल खेलने के बाद उन्होंने शिकायत की कि उन्हें गेंद साफ दिखाई नहीं दे रही। इसके बाद उन्होंने तुरंत मैच बीच में छोड़ दिया और सिर की जांच के लिए स्टीवंस को अस्पताल ले जाया गया। खबर के अनुसार स्टीवंस के सिर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगी है साथ ही उन्हें तेज सिरदर्द होने की भी खबरे हैं। ये भी पढ़ें-अफगानी रिफ्यूजी ने दिखाया इंग्लैंड में फिरकी का जादू, टीम को दिलाई 710 दिन बाद जीत

TRENDING NOW

स्टीवंस की चोट पर कोच मेट वॉकर ने कहा, ‘डैरेन अभी भी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है। सिर के अंदरूनी हिस्से में चोट के चलते उन्हें आराम की सलाह दी गई है। हालांकि उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जाएगी लेकिन वो अभी पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है।’ वहीं दूसरी तरफ स्टीवंस को बाउंस फेंकने वाले गेंदबाज हैरी गर्ने ने इसके लिए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और लंबे समय तक हमारी दोस्ती कायम रहेगी।