×

इंग्लैंड में मोहम्मद आमिर ने उड़ाए बल्लेबाजों के होश, वीडियो में देखिए कहर बरपाती गेंदें

काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर के खिलाफ सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - August 6, 2017 7:46 PM IST

मो. आमिर © Getty Images
मो. आमिर © Getty Images

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने काउंटी चैंपियनशिप में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। आमिर का कहर बरपा यॉर्कशायर के खिलाफ, जिसमें उन्होंने सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए। आमिर के घातक प्रदर्शन के ही दम पर एसेक्स ने यॉर्कशायर को पहली पारी में सिर्फ 113 रनों पर समेट दिया। एसेक्स के 9 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा ही नहीं छू सके। आमिर ने 11.2 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट झटके। यॉर्कशायर की ओर से सिर्फ एडम लीथ ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 93 गेंद में 68 रन बनाए।

मो.आमिर का जलवा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड की ठंडी हवाओं का खूब फायदा उठाया। आमिर की गेंदें खासा स्विंग हो रही थी ऐसे में यॉर्कशायर के बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना आसान नहीं था। हुआ भी कुछ ऐसा ही, मो. आमिर ने सबसे पहले एलेक्स लीस को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद आमिर ने टॉम कोहलर कैडमोर को बोल्ड किया। आमिर का तीसरा विकेट जैक ब्रूक्स और चौथा विकेट बेन कोड बने। आखिर में आमिर ने एडम लीथ को आउट कर यॉर्कशायर की पारी सिर्फ 113 रनों पर समेट दी। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा पाकिस्तान?


मोहम्मद आमिर के अलावा एसेक्स के तेज गेंदबाज जेमी पॉर्टर ने 3 विकेट अपने नाम किए। रवि बोपारा ने भी दो विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक एसेक्स ने भी एक विकेट गंवा दिया था। एसेक्स के ओपनर वरुण चोपड़ा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। चोपड़ा को जैक ब्रूकस ने अपना शिकार बनाया। आंकड़ों से साफ है कि पिच गेंदबाजों की मदद कर रही है लेकिन ये भी सच है कि मददगार पिच पर भी अच्छी लाइन लेंथ पर गेंद फेंकना जरूरी है जो कि मोहम्मद आमिर ने किया।