×

County Select XI vs Indians, Warm-up Match, Day 2: महज 311 रन पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, सिर्फ दो बल्लेबाज बना सके 50+

CSXI vs INDS, 3-day warm-up match: भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - July 21, 2021 6:10 PM IST

County Select XI vs Indians, 3 Day warm-up match: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम वार्म अप मैच खेल रही है. रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground, Chester-le-Street ) पर इंडियंस (CSXI) और काउंटी एकादश (CSXI) के बीच मुकाबला जारी है, जिसके दूसरे दिन इंडियंस की पहली पारी 311 रन पर ऑलआउट हो गई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 67 के स्कोर तक रोहित शर्मा (9), मयंक अग्रवाल (28) और चेतेश्वर पुजारा (21) के रूप में तीन झटके लग चुके थे. इसके बाद केएल राहुल ने हनुमा विहारी (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जुटाए.

केएल राहुल ने पांचवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 127 रन जोड़े, जिसके दम पर टीम संकट से निकल गई. केएल राहुल 12 बाउंड्री की मदद से 101 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

रवींद्र जडेजा ने 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 20 रन टीम के खाते में जोड़े. इंडियंस की पारी में मोहम्मद सिराज तीन रन बनाकर नाबाद रहे. काउंटी एकादश की ओर से क्रैग माइल्स ने चार विकेट लिए, जबकि लिंडन जेम्स और लियाम पैटरसन व्हाइट को दो-दो विकेट मिला तथा जैक कारसन को एक विकेट मिला.

इसके जवाब में काउंटी की टीम ने लंच के खेल तक 3 विकेट गंवाकर 44 रन बनाए हैं. इस टीम की ओर सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज 1-1 शिकार कर चुके हैं.