×

शमी बोले- थूक के बगैर गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकता हूं बशर्ते...

पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने कहा था कि खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 3, 2020 9:12 AM IST

कोविड-19 महामारी के बाद खेल जब दोबारा शुरू होगा तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है क्योंकि उसका मानना है कि गेंद पर थूकने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। उधर, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कहा है कि स्लाइवा (Saliva) पर प्रस्तावित बैन के बावजूद वह गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते हैं बशर्ते गेंद की चमक बरकरार रहे।

हैट्रिक मैन श्रीलंकाई तेज गेंदबाज शेहान मदुशानका की पुलिस रिमांड बढ़ी

शमी ने रोहित जुगलान के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान कहा, ‘मुश्किलें होंगी। बचपन से ही हम लार के इस्तेमाल के आदी हैं। अगर आप तेज गेंदबाज हैं तो अपने आप ही गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने लगते हो लेकिन हां, अगर आप सूखी गेंद की चमक को बरकरार रख पाए तो यह निश्चित तौर पर रिवर्स स्विंग करेगी।’

पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले की अगुआई वाली आईसीसी की क्रिकेट समिति ने कहा था कि खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन शमी ने कहा कि इससे तेज गेंदबाज को मदद नहीं मिलेगी।

ECB ने किया वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल का ऐलान

TRENDING NOW

रिवर्स स्विंग में माहिर शमी ने कहा, ‘पसीना और लार अलग तरीके से काम करते हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे मदद मिलेगी। मैंने कभी लार के बिना गेंदबाजी का प्रयास नहीं किया। अब कोरोना वायरस महामारी के कारण लार के इस्तेमाल को रोकना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है।’