×

Covid-19 Outbreak: अनिश्चितकाल के लिए रद्द हुआ बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा

बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान दौरे पर एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 16, 2020 1:41 PM IST

पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने दुनिया भर में फैली कोविड-19 महामारी के संक्रमण के खतरे के कारण कराची में आगामी वनडे मुकाबले और टेस्ट मैच को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया।

बांग्लादेश को एक अप्रैल को वनडे मैच और पांच से नौ अप्रैल तक दूसरा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए 29 मार्च को कराची आना था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, ‘‘दोनों बोर्ड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अब एक साथ मिलकर काम करेंगे और भविष्य की तारीख तय करेंगे।’’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- क्रिकेट खेलने के लिए दर्शकों की जरूरत नहीं

सीरीज का पहला टेस्ट मैच सात से 10 फरवरी तक रावलपिंडी में खेला गया था जिसे पाकिस्तानी ने पारी और 44 रन से जीता था।

TRENDING NOW

पीसीबी ने पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है जिसे 24 मार्च से खेला जाना था।