×

काउंटी क्लब यॉर्कशायर ने खिलाड़ियों समेत पूरे स्टाफ को छुट्टी पर भेजा

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्ववर पुजारा यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 7, 2020 9:47 AM IST

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशायर ने सोमवार को बताया कोविड-19 महामारी के कारण उसने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग से जुड़े सदस्यों को ब्रिटिश सरकार की वित्तीय सहायता योजना के तहत छुट्टी पर भेज दिया।

इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सत्र को 28 मई तक स्थगित कर दिया है जिसके और आगे बढ़ने की संभावना है। यॉर्कशर सरकार की वित्तीय सहायता योजना तहत ऐसे करने वाली पहली टीम है। इस योजना के सरकार 80 प्रतिशत या 2500 यूरो (3070 डालर) प्रति माह का भुगतान करती है।

खिलाड़ियों के वेतन कटौती को लेकर इंग्लैंड के 18 प्रथम श्रेणी काउंटी टीमों और पेशेवर क्रिकेट संघ के बीच बातचीत जारी है।

आयोजनकर्ताओं को टी20 विश्व कप तय समय पर होने की उम्मीद

TRENDING NOW

यॉर्कशर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों और क्रिकेट कर्मचारियों को अगली सूचना तक अवकाश पर भेजा जा रहा है ।’’