×

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव; सिडनी टेस्ट पर कोई खतरा नहीं

पांचवां और अंतिम टेस्ट होबार्ट में है, जहां सिडनी से कहीं कम कोविड के मामले सामने आए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 28, 2021 12:01 PM IST

मेलबर्न टेस्ट (MCG Test) के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम के दो स्टाफ सदस्यों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि सिडनी में होने वाले चौथे एशेज टेस्ट के आयोजन में कोविड की वजह से कोई रुकावट नहीं आएगी।

NSW के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हैज़र्ड ने इस आशंका को दूर करने का प्रयास किया कि राज्य के सख्त कोविड नियमों से मैच बाधित हो सकता है।उन्होंने एक बयान में कहा, “एससीजी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) टेस्ट पवित्र है, कोविड के साथ हमारे जीवन के तीसरे साल की शुरुआत में ये ।एक महत्वपूर्ण तारीख है।”

उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट-प्रेमी जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं, हमारे नियमों के तहत कोविड -19 के किसी मामले के संपर्क में आने वाले किसी भी खिलाड़ी को केवल एक निगेटिव टेस्ट आने तक आइसोलेशन करने के लिए कहा जाएगा। अगर टीमों, उनके सहयोगी स्टाफ या परिवारों के अंदर कोई मामला आता है, तो हम इसमें शामिल लोगों के साथ काम करेंगे ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वो सुरक्षित हैं, और जितना संभव हो उतना कम व्यवधान है।”

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर दूसरे दिन का खेल  होने के बाद सभी खिलाड़ियों की जांच कराई गई थी, जिसमें सभी खिलाड़ी निगेटिव आए हैं। अब दोनों स्क्वाड मेलबर्न से सिडनी के लिए बिना किसी परेशानी के रवाना हो सकते हैं। क्योंकि न्यू साउथ वेल्स स्टेट में कोविड नियम अलग हैं, वहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में NSW में कोविड संक्रमित शख्स के करीबी संपर्क में आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति को सात दिनों के लिए आइसोलेशन करना अनिवार्य है।

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘कल के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट हुआ। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। खिलाड़ियों के परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल पीसीआर टेस्ट के बाद संक्रमित पाए गए इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन पृथकवास में हैं।’’