×

एमपीएल टीम मालिकों ने मैदानकर्मियों के लिए दिए 8 लाख रूपये

कोविड-19 के कारण खेल की सभी गतिविधियां बंद हो गई हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 28, 2020 7:24 PM IST

मुंबई प्रीमियर लीग (एमपीएल) की आठ टीमों के मालिक कोविड-19 लॉकडाउन के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे मुंबई मैदानकर्मियों की मदद के लिए एक-एक लाख रूपये दान में देंगे। कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया में लगभग 27 हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लाख अधिक लोग इससे संक्रमित है। भारत में अब तक 19 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 800 से अधिक लोग संक्रमित हैं।

मियांदाद ने PSL स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को देने की स्वतंत्र जांच की मांग की

कोविड-19 के कारण खेल की सभी गतिविधियां बंद हो गई हैं। यहां तक कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने सभी मैच 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिए हैं।

एमपीएल टीम मालिकों ने एमसीए प्रमुख विजय पाटिल को लिखे पत्र में कहा, ‘कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन से दैनिक वेतन भोगी जैसे हमारे मैदान क्लब के मैदानकर्मियों के एकमात्र साधन में रूकावट आ गई है।’

ईडन गार्डन्‍स के क्‍यूरेटर ने कोरोनावायरस से जंग के लिए दी एक महीने की तनख्‍वाह

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘इस संकट से उबरने में उनकी मदद के लिये टी20 मुंबई प्रीमियर की ओर से टीम मालिक एक-एक लाख रुपये का योगदान देना चाहेंगे।’