Advertisement

एमपीएल टीम मालिकों ने मैदानकर्मियों के लिए दिए 8 लाख रूपये

कोविड-19 के कारण खेल की सभी गतिविधियां बंद हो गई हैं

एमपीएल टीम मालिकों ने मैदानकर्मियों के लिए दिए 8 लाख रूपये
Updated: March 28, 2020 7:24 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

मुंबई प्रीमियर लीग (एमपीएल) की आठ टीमों के मालिक कोविड-19 लॉकडाउन के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे मुंबई मैदानकर्मियों की मदद के लिए एक-एक लाख रूपये दान में देंगे। कोरोनावायरस महामारी के कारण दुनिया में लगभग 27 हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लाख अधिक लोग इससे संक्रमित है। भारत में अब तक 19 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 800 से अधिक लोग संक्रमित हैं।

कोविड-19 के कारण खेल की सभी गतिविधियां बंद हो गई हैं। यहां तक कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भी अपने सभी मैच 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिए हैं।

एमपीएल टीम मालिकों ने एमसीए प्रमुख विजय पाटिल को लिखे पत्र में कहा, ‘कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन से दैनिक वेतन भोगी जैसे हमारे मैदान क्लब के मैदानकर्मियों के एकमात्र साधन में रूकावट आ गई है।’

उन्होंने कहा, ‘इस संकट से उबरने में उनकी मदद के लिये टी20 मुंबई प्रीमियर की ओर से टीम मालिक एक-एक लाख रुपये का योगदान देना चाहेंगे।’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement