×

कैरेबियन प्रीमियर लीग: आखिरी 6 गेंदों पर नहीं बने 8 रन, देखिए सांसें थाम देने वाला ओवर

रोमांचक मुकाबले में जमैका ने गयाना को 2 रन से हराया

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - August 18, 2017 2:17 PM IST

केसरिक विलियम्स © Getty images
केसरिक विलियम्स © Getty images

टी20 क्रिकेट में अकसर बेहद ही रोमांचक मुकाबले देखे जाते हैं। इन मुकाबलों में आखिरी गेंद तक पता नहीं चलता कि विजेता कौन होगा। कुछ ऐसा ही मैच कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेला गया। इस मुकाबले में जमैका ने गयाना को 2 रन से हरा दिया और इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, मीडियम पेसर केसरिक विलियम्स। जमैका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाए। जवाब में गयाना की टीम ने 19 ओवर में 121 रन बना लिए थे और उसके दो विकेट गिरे थे। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए सिर्फ 8 रनों की दरकार थी, लेकिन फिर भी जीत उसे मिली नहीं।

केसरिक विलियम्स ने कैसे जिताया मैच?
जमैका के कप्तान कुमार संगाकारा ने आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी केसरिक विलियम्स को दी, स्ट्राइक पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम थे। पहली गेंद विलियम्स ने धीमी गति से फेंकी जिस पर बाबर सिर्फ 1 रन ही बना सके। दूसरी गेंद पर बल्लेबाज जेसन मोहम्मद को विलियम्स ने छका दिया। अब गयाना को जीत के लिए 4 गेंद में 7 रनों की जरूरत थी। तीसरी गेंद पर जेसन मोहम्मद ने हवाई शॉट खेला, ऐसा लगा कि गेंद 6 रनों के लिए चली जाएगी, लेकिन रोवमैन पॉवेल ने बाउंड्री लाइन पर गजब की फील्डिंग कर गेंद को छक्के के लिए नहीं जाने दिया। गयाना को इस गेंद पर 3 रन मिले। एडम लिथ ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली

TRENDING NOW

अब आखिरी 3 गेंद बची थी और गयाना को 4 रन की जरूरत थी। अगली गेंद पर विलियम्स ने बाबर आजम को आउट कर दिया। 5वीं गेंद पर भी गयाना को एक ही रन मिला। मैच की आखिरी गेंद पर जमैका को 3 रन बचाने थे, जिसे केसरिक विलियम्स ने रोशन प्रिमस को आउट कर बचा भी लिया। इस सांसें थाम देने वाले मैच में जमैका 2 रनों से जीत गया।