×

एडम लिथ ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली

टी20 ब्लास्ट में नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ खेली 161 रनों की पारी

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Aug 18, 2017, 01:25 PM (IST)
Edited: Aug 18, 2017, 01:27 PM (IST)

एडम लिथ © Getty Images
एडम लिथ © Getty Images

इंग्लैंड के बल्लेबाज एडम लिथ ने गुरुवार(17 अगस्त) को टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान इतिहास रच दिया। एडम लिथ ने यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ 73 गेंदो में 20 चौकों और सात छक्कों की मदद से 161 रन जड़ दिए। लिथ इंग्लैंड के टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लिथ की ये पारी टी20 की तीसरी सबसे बड़ी पारी है। लिथ ने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम का 2015 में बनाया 158 रनों का रिकॉर्ड तो पार कर लिया लेकिन वो एक रन से हैमिल्टन मसाकद्जा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

मसाकद्जा ने 2016 में एक घरेलू मैच में 162 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। टी20 में सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने आईपीएल 2013 में 175 रन बनाए थे। लिथ की इस आतिशी पारी की मदद से यॉर्कशायर ने तीन विकेट खोकर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करते हुए विरोधी नॉर्थहैम्पटनशायर एडम लिथ का निजी स्कोर भी पार नहीं कर सकी। टीम सिर्फ 136 पर ऑलआउट हो गई और यॉर्कशायर ने ये मैच 124 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के गेंदबाज ने बिना रन दिए 9 गेंदो में 4 विकेट झटके]

मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान लिथ ने कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं, एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद उसे आगे बढ़ाना सही रहा।” 29 साल के एडम लिथ ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था।