×

सीपीएल 2017: बल्लेबाज के शॉट लगाने पर भड़क गए राशिद खान

राशिद की टीम गयाना अमेजन वारियर्स दूसरे क्वालिफायर मैच में नाइट राइडर्स के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - September 10, 2017 12:17 PM IST

रशीद खान  © Getty Images
रशीद खान © Getty Images

कैरेबियन प्रीमियर लीग के चमकते सितारे और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान मैच के दौरान बल्लेबाज पर भड़क गए। दरअसल ये मामला गयाना अमेजन वारियर्स बनाम त्रिनबागो नाइट राइडर्स दूसरे क्वालिफायर मैच का है। राशिद की टीम अमेजन वारियर्स के दिए 160 के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान मुनरो ने राशिद की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की।

बल्लेबाज को बाउंड्री तो नहीं मिली लेकिन एक रन जरूर आया। इस बात पर गेंदबाज राशिद खान इतने ज्यादा भड़क गए कि वह बल्लेबाज की तरफ गए और काफी देर तक उन्हें गुस्से से घूरते रहे। हालांकि मुनरो ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और अपनी बल्लेबाजी जारी रखी। मुनरो के 57 रनों की पारी की मदद से नाइट राइडर्स टीम ने ये मैच 6 विकेट से जीत फाइनल में जगह बना ली थी। ड्वेन ब्रावो की कप्तानी में नाइट राइडर्स टीम आज सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियाट्स के खिलाफ फाइनल मैच खेल रही है। [ये भी पढ़ें: कॉलिन मुनरो की अर्धशतकीय पारी की मदद से त्रिनबागो नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंची]

राशिद सीपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने जमैका तल्लावाह के खिलाफ एलिमिनेटर मैच से दौरान अपनी पहली हैट्रिक भी दर्ज की।