×

डैरेन सैमी को हटा शेन वॉटसन को सैंट लूसिया स्टार्स का कप्तान बनाया गया

कैरेबियन प्रीमियर लीग में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटाए गए सैमी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - August 19, 2017 9:26 AM IST

डैरेन सैमी © Getty Images
डैरेन सैमी © Getty Images

कैरेबियन प्रीमियम लीग की टीम सैंट लूसिया स्टार्स के कप्तान डैरेन सैमी को खराब प्रदर्शन के चलते पद से हटा दिया गया। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान सैमी की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन लेंगे। टीम मालिकों ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस फैसले के बारे में सभी को बताया। लगातार 6 मैच खेलने के बाद भी सैमी टीम को एक भी जीत नहीं दिला सके। हालांकि अब तक इस टूर्नामेंट में सैमी का निजी प्रदर्शन अच्छा रहा। उन्होंने बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। टीम मैनेजमेंट ने टीम में नई सोच लाने के लिए कप्तान को बदलने का फैसला किया।

टीम मालिक जय पांड्या ने सैमी की तारीफ करते हुए कहा, “अगर सैमी नहीं होते तो सैंट लूसियन क्रिकेट यहां तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह टीम का नेतृत्व किया है। हालांकि सीपीएल के शुरुआती चरण में मिले नतीजों के बाद बदलाव की जरूरत है, जिससे चीजें नई हो सकें क्योंकि हम सीजन के बाकी चार मैच जीतना चाहते हैं।” [ये भी पढ़ें: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट: दूसरे दिन एलिस्टर कुक ने जड़ा दोहरा शतक, विंडीज 470 रनों से पीछे]

TRENDING NOW

नए कप्तान शेन वॉटसन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक 45 रन बनाए हैं। हालांकि उनका टी20 रिकॉर्ड शानदार है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वॉटसन के नाम 5,916 रन और 194 विकेट हैं। वैसे सैंच लूसिया स्टार्स के लिए यह सीजन खत्म ही होने वाला है इसलिए वाटसन की नियुक्ति का प्रभाव अगले सीजन में ही देखने को मिलेगा।