×

कप्‍तान केरोन पोलार्ड की धुआंधार पारी, एक ओवर में ठोके 30 रन

केरोन पोलार्ड की कप्‍तानी वाली सेंट लूसिया स्‍टार्स टीम ने गुयाना अमेेेेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 25, 2018 2:56 PM IST

वेस्‍टइंडीज के स्‍टार ऑलराउंडर केरोन पोलार्ड  का शानदार फॉर्म कैरेबियन प्रीमियी लीग (सीपीएल)-2018 में जारी है। पोलार्ड की आतिशी पारी की बदौलत सेंट लूसिया स्‍टार्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे। शोएब मलिक की कप्‍तानी वाली टीम की ओर से डेलपोर्ट ने सबसे अधिक 25 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर ल्‍यूक रोंची ने 9 गेंदों पर 24 रन बनाए।

जवाब में सेंट लूसिया स्‍टार्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर जीत हासिल कर ली। सेंट लूसिया की ओर से कप्‍तान पोलार्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। पोलार्ड ने चार चौके और तीन छक्‍के लगाए। इसके अलावा ओपनर आंद्रे फ्लेचर ने 46 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए।

ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक ओपनर डेविड वार्नर ओपनिंग में नहीं उतरे। उन्‍होंने चौथे नंबर पर उतरकर 16 गेंदों पर 23 रन बनाए।

पोलार्ड ने 1 ओवर में ठोके 30 रन

केरोन पोलार्ड ने 18वें ओवर में 30 रन बनाए। गुयाना की ओर से देवेंद्र बीशू  पारी का 18वां ओवर लेकर आए। पोलार्ड ने पहली और दूसरी गेंदों पर छक्‍के लगाए जबकि तीसरी गेंद पर चौका लगाया। चौथी गेंद पर पोलार्ड ने छक्‍का और पांचवीं व छठी गेंद पर चौका लगाकर कुल 30 रन बटोरे।

7 मैचों में 284 रन बना चुके हैं पोलार्ड

TRENDING NOW

सेंट लूसिया टीम के कप्‍तान पोलार्ड ने 7 मैचों में 56.80 की औसत से अब तक कुल 284 रन बनाए हैं। सीपीएल के मौजूदा एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वो प्‍वाइंटस टेबल में टॉप पर चल रहे हैं।