×

गेल की टीम को हराकर नाइट राइडर्स लगातार दूसरी बार फाइनल में

कप्‍तान डवेन ब्रावो ने 8 गेंद पर बनाए 24 रन।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 15, 2018, 06:16 PM (IST)
Edited: Sep 15, 2018, 06:17 PM (IST)

कप्‍तान ड्वेन ब्रावो के 8 गेंद पर खेली गई 24 रन की ताबड़तोड़ पारी और फवाद अहमद (13/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस को 20 रन से हरा दिया।

इस जीत से नाइट राइडर्स की टीम लगातार दूसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल-2018) के फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना सोमवार को गुयाना अमेजन वॉरियर्स से होगा।

नाइट राइडर्स की ओर से रखे गए 166 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। उसकी ओर से ओपनर ड्वेन थॉमस ने सबसे अधिक 35 रन की पारी खेली जबकि बीए किंग ने 33 रन का योगदान दिया। एलेन 32 रन पर नाबाद रहे।

नाइट राइडर्स की ओर से फवाद अहमद ने अपने चार ओवर के कोटे में 13 रन खर्च कर कुल 3 विकेट लिए। इससे पहले नाइट राइडर्स की ओर से ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए जबकि कॉलिन मुनरो ने 27 रन की पारी खेली।

अनुभवी विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने 25 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए जबकि डेरेन ब्रावो ने 20 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

सेंट किट्स एंड नेविस की ओर से कोट्रेल ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। डवेन ब्रावो, तबरेज शम्‍सी और क्रिस गेल के खाते में एक-एक विकेट गया।