×

ब्रैथवेट-कॉटरेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर सेंट किट्स ने बारबाडोस को 1 रन से हराया

कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डन कॉटरेल ने सेंट किट्स और नेविस पेट्रियट्स को बारबाडोस ट्राइडेंट्स पर 1 रन से जीत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 29, 2019 10:13 AM IST

कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट और शेल्डन कॉटरेल के शानदार स्पेल की दम पर सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियॉट्स ने रोमांचक मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को एक रन से हराया। आखिरी गेंद तक चले मैच में ब्रैथवेट और कॉटरेल ने 3-3 विकेट लिए।

बारबाडोस में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंट किट्स ने सात विकेट खोकर 149 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 104 रन पर सैंट किट्स के चार विकेट गए थे लेकिन शामराह ब्रूक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रूक्स ने 33 गेंदो पर 53 रन बनाए।

बारबाडोस की ओर से हेडन वॉल्श और हैरी गर्नी ने 2-2 विकेट लिए। शाकिब अल हसन, कप्तान जेसन होल्डर और रेमन रीफर को एक-एक सफलता मिली।

रोहित शर्मा नहीं खोल सके खाता; केएल राहुल ने जड़ा शतक

150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस टीम की शुरुआत  रही। तीसरे ओवर में जॉनसन चार्ल्स (13) के कॉटरेल के खिलाफ आउट होने के बाद एलेक्स हेल्स ने शाकिब के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। आठवें ओवर में रियाद इमरित के हेल्स को आउट करने के बाद शाकिब ने जेपी ड्यूमिनी (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी बनाई।

शाकिब ने 25 गेंदो पर 38 रनों की पारी खेली। 12वें ओर में ब्रैथवेट ने शाकिब को ब्रूक्स के हाथों कैच आउट कराया। शाकिब के आउट होने के बाद बारबाडोस का बल्लेबाजी क्रम बिखर गया और 99 रन पर टीम के सात विकेट गिर गए। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाज रेमन रीफर ने 18 गेंदो पर 34 रन की पारी खेलकर बारबाडोस टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। डॉमिनिक ड्रेक्स ने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की। ओवर की पहली गेंद पर रीफर ने शानदार छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद वो रन आउट हो गए। अगली तीन गेंदो पर दो रन आए। आखिरी गेंद पर बारबाडोस को एक रन की जरूरत थी लेकिन ड्रेक्स ने गर्नी को बोल्ड कर सैंट किट्स को एक रन से जीत दिलाई।