×

CPL 2020 : लगातार 11वीं जीत दर्ज कर रिकॉर्ड चौथी बार कैरेबियाई प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचे नाइटराइडर्स

नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर जमैका तलावाहस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

Trinbago Knight Riders vs Jamaica Tallawahs, 1st Semi final: स्पिनर अकील हुसैन (Akeal Hosein) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अनुभवी ओपनर लेंड्ल सिमंस (Lendl Simmons) के अर्धशतक के दम पर त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने जमैका तलावाहस (Jamaica Tallawahs) को 9 विकेट से रौंदकर रिकॉर्ड चौथी बार कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.  नाइटराइडर्स की लगातार ये 11वीं जीत है.  वह लीग में अब तक अजेय है.

जमैका तलावाहस ने 7 विकेट  पर 107 रन बनाए 

जमैका तलावाहस की ओर से रखे गए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली नाइटराइडर्स ने 30 गेंद बाकी रहते 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया.  लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल स्कोर में अभी 14 रन ही जुड़े थे कि ओपनर सुनील नारायण (04) को मुजीब उर रहमान ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से बोल्ड कर दिया.

लेंडल सिमंस और बेवस्टर ने नाबाद 97 रन की साझेदारी की 

इसके बाद लेड्ल सिमंस को टिओन वेबस्टर का साथ मिला.  दोनों ने इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और दूसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की साझेदारी कर टीम को फाइनल में पहुंचाया.  सिमंस ने 44 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए वहीं वेबस्टर 43 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे.

तलावाहस की शुरुआत बेहद खराब रही

इससे पहले नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर जमैका तलावाहस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. तलावाहस ने 7 विकेट पर 107 रन बनाए. जमैका की शुरुआत बेहद खराब रही.  टीम के स्कोर में अभी एक भी रन ही जुड़ा था कि अकील ने चौथी गेंद पर ही ओपर जर्मेन ब्लैकवुड को बोल्ड कर दिया.  इसके बाद खारी पियरे ने ग्लेन फिलिप को अली खान के हाथों कैच करा जमैका को दूसरा झटका दिया.  फिलिप जब आउट हुए उस समय जमैका का स्कोर 2 रन था.

अकील हुसैन ने 3 विकेट चटकाए 

एक समय जमैका टीम 25 रन पर अपने 4 विकेट खो चुकी थी.  उसकी ओर से क्रूमाह बोनर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल 33 रन बनाकर आउट हुए.  नाइटराइडर्स की ओर से हुसैन ने 4 ओवर में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 14 रन देकर 3 जबकि पियरे ने 2 विकेट लिए.  हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

trending this week