×

CPL 2020 : महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल हुए Daren Sammy, कप्तानी में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोस्टन चेज के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 144 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 24, 2020 2:15 PM IST

डेरेन सैमी (Daren Sammy) की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स (Guyana Amazon Warriors) ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (St Lucia Zouks) को 10 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) में तीसरी जीत दर्ज की. सेंट लूसिया की 4 मैचों में ये तीसरी जीत है. 6 अंकों के साथ सेंट लूसिया टीम प्वाइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर है.

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोस्टन चेज के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 144 रन बनाए. चेज ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. मोहम्मद नबी 27 रन बनाकर आउट हुए वहीं जे ग्लेन ने 19 वहीं ओपनर आंद्रे फ्लेचर 12 रन बनाकर आउट हुए. गयाना की ओर से दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले.

गयान अमेजन वॉरियर्स टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी

145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयान अमेजन वॉरियर्स टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. उसकी ओर से विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 49 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था. कीमो पॉल 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 रन का योगदान दिया. चंद्रपॉल हेमराज ने 15 रन की पारी खेली.

सेंट लूसिया जॉक्स की ओर से स्कॉट कुगेलिन ने तीन विकेट झटके. चेमार होल्डर और केसरिक विलियम्स ने दो दो विकेट झटके. चेज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सैमी के लिए बतौर कप्तान 200 टी20 मैच था

TRENDING NOW

डेरेन सैमी के लिए बतौर कप्तान ये 200वां टी20 मैच था. सैमी (Sammy joins MS Dhoni) ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni 270 मैच ) के बाद दूसरे कप्तान हैं. टी20 फॉर्मेट में सैमी बतौर कप्तान 100वीं जीत दर्ज करने में सफल रहे. सैमी बतौर कप्तान टी20 में जीत का शतक पूरा करने वाले दूसरे कप्तान हैं. पहले नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में 160 टी20 मैच जीते हैं.