×

CPL 2020: कीरोन पोलार्ड की आतिशी पारी के दम पर नाइट राइडर्स ने ट्राइडेंट्स को मात दी

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हराकर सीपीएल 2020 में लगातार छठीं जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 30, 2020 12:05 PM IST

कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) को 2 विकेट से हराकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।

आखिरी ओवर तक चले मैच में पोलार्ड ने 28 गेंदो पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेलकर ट्राइडेंट्स के मुंह से जीत छीन ली।

जॉनथन चार्ल्स (47) और कायल मेयर्स (42) की शानदार पारियों की मदद से बनाए 148/7 रन के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

ट्राइडेंट्स के कप्तान जेसन होल्डर ने राशिद खान के साथ मिलकर 77 रन पर राइडर्स के 6 विकेट गिरा दिए। 32 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलने वाले लेंडल सिमन्स के आउट होने के बाद जब पोलार्ड क्रीज पर उतरे तो जीत के लिए 30 गेंदो पर 70 रनों की जरूरत थी।

पोलार्ड ने खतरनाक दिख रहे राशिद खान के चार ओवर में 66 रन लगाकर जीत का फासला कम किया और 22 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा।

TRENDING NOW

आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 15 चाहिए थे, तब पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर रन लेने की कोशिश में पोलार्ड रन आउट हो गए। जिसके बाद खारे पियरे ने चौथी गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट की छठीं जीत दिलाई।