कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर बारबाडोस ट्राइडेंट्स (Barbados Tridents) को 2 विकेट से हराकर त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
आखिरी ओवर तक चले मैच में पोलार्ड ने 28 गेंदो पर 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेलकर ट्राइडेंट्स के मुंह से जीत छीन ली।
जॉनथन चार्ल्स (47) और कायल मेयर्स (42) की शानदार पारियों की मदद से बनाए 148/7 रन के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
ट्राइडेंट्स के कप्तान जेसन होल्डर ने राशिद खान के साथ मिलकर 77 रन पर राइडर्स के 6 विकेट गिरा दिए। 32 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलने वाले लेंडल सिमन्स के आउट होने के बाद जब पोलार्ड क्रीज पर उतरे तो जीत के लिए 30 गेंदो पर 70 रनों की जरूरत थी।
पोलार्ड ने खतरनाक दिख रहे राशिद खान के चार ओवर में 66 रन लगाकर जीत का फासला कम किया और 22 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा।
आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 15 चाहिए थे, तब पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर रन लेने की कोशिश में पोलार्ड रन आउट हो गए। जिसके बाद खारे पियरे ने चौथी गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर एक रन लेकर नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट की छठीं जीत दिलाई।