×

निकोलस पूरन ने जड़ा CPL 2020 का पहला शतक, वॉरियर्स ने दर्ज की तीसरी जीत

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर सेंट किट्स एंड नेविस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 31, 2020 11:20 AM IST

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के नाबाद शतक के दम पर गयान अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने सेंट किट्स एंड नेविस (St. Kitts and Nevis) को 7 विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग ( Caribbean Premier League ) में तीसरी जीत दर्ज की.  क्रिस ग्रीन की (Chris Green) कप्तानी वाली गयान अमेजन वॉरियर्स 7 मैचों में 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है.  सेंट किट्स की 7 मैचों में ये छठी हार है.  एक जीत के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले क्रम पर है.

सेंट किट्स एंड नेविस  ने 5 विकेट पर 150 रन बनाए 

वॉरियर्स ने टॉस जीतकर सेंट किट्स एंड नेविस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.  नेविस ने जोशुआ डा सिल्वा के 59 रन के दम पर 5 विकेट पर 150 रन बनाए.  विकेटकीपर दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.  बेन डंक ने 19 रन का योगदान दिया वहीं ओपनर इविन लुइस (Evin Lewis) 15 रन बनाकर आउट हुए.  गयाना की ओर से ग्रीन ने दो विकेट लिए.

निकोलस पूरन और रॉस टेलर ने नाबाद 128 रन जोड़े 

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.  25 रन के कुल स्कोर पर उसके तीन विकेट गिर चुके  थे जिसमें ब्रेंडन किंग (14), केविन सिंक्लेयर (5), और शिमरोन हेटमेयर (1) के विकेट शामिल थे.  इसके बाद पूरन और अनुभवी रॉस टेलर (Ross Taylor) ने मिलकर पारी को संभाला.  दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 128 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

पूरन ने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया 

TRENDING NOW

पूरन ने 45 गेंदों पर 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए वहीं टेलर ने 27 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली.  पूरन ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जबकि 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. सीपीएल 2020 (CPL 2020) का ये पहला शतक है. पूरन को इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.