×

CPL 2020: पोलार्ड, ब्रावो बंधुओं की शानदार पारियों से नाइटराइडर्स ने दर्ज की लगातार नौवीं जीत

कोलकाता नाइटराइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान ही त्रिनबागो नाइटराइडर्स के मालिक भी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 6, 2020 2:35 PM IST

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) के मुकाबले में शनिवार देर रात को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के स्‍वामित्‍व वाली त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने लगातार नौवीं जीत दर्ज की। सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ इस जीत के हीरो डेरेन और ड्वेन ब्रावो बंधु रहे, जिन्‍होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

ENG vs AUS 2nd T20I: सीरीज में वापसी की ऑस्ट्रेलिया टीम की कोशिशों पर फिर सकता है पानी

डेरेन ब्रावो ने 42 गेंद में 50 रन बनाये जबकि पोलार्ड ने 42 रन का योगदान करते हुए त्रिनबागो नाइटराइडर्स को पांच विकेट पर 175 रन बनाने में मदद की जो उनका लगातार तीसरा 170 रन से ज्यादा का स्कोर है। इसके बाद उन्होंने 23 रन से इस स्कोर का बचाव भी किया।

फिर डेरेन के बड़े भाई ड्वेन (26 रन देकर दो विकेट) ने अपने कप्तान पोलार्ड (35 रन देकर तीन विकेट) का साथ निभाते हुए जोक्स की टीम को सात विकेट पर 152 रन ही बनाने दिये।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 23-25 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं भारतीय चयनकर्ता

त्रिनबागो ने फिर सुनील नारायण को आराम दिया। सलामी बल्लेबाज लेंडिस सिमन्स और टियोन वेबस्टर ने धीमी शुरूआत की। सिमन्स एक छक्का लगाा सके और विकेटकीपर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये।

मोहम्मद नबी का दूसरा ओवर महंगा साबित हुए जिसमें 13 रन बने। केसरिक विलियम्स की नोबॉल पर फ्री हिट पर टिम सेफर्ट ने छक्का जमाया।

कोलिन मुनरो के हाथ में फ्रेक्चर के कारण सेफर्ट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिससे त्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 47 रन बना लिये। वेबस्टर की पारी भी जल्द ही समाप्त हो गयी।

सेफर्ट ने 33 रन का योगदान दिया जबकि ब्रावो ने 42 गेंद में 50 रन बनाये जिसमें एक चौका और तीन छक्के जड़े थे। पोलार्ड ने 21 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 42 रन की शानदार पारी खेली।

त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने अंतिम चार ओवरों में 54 रन जुटाये और 175 रन बनाये।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोक्स की टीम केवल सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी, उसके लिये मार्क देयाल ने 40 और आंद्रे फ्लेचर ने 42 रन बनाये।

TRENDING NOW

शनिवार को दूसरे मैच में जेसन होल्डर के 69 रन की मदद से बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जमैका तालावाह को सात विकेट से हराया। जमैका तालावाह ने चार विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे ट्राइडेंट्स ने 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।