×

CPL 2020 : सिर्फ 4.3 ओवर खेलकर पहली बार फाइनल में पहुंचा सेंट लूसिया जॉक्स, खिताब के लिए नाइटराइडर्स से होगी भिड़ंत

सेंट लूसिया जॉक्स की ओर से मार्क देयाल ने 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए

Guyana Amazon Warriors vs St Lucia Zouks, 2nd Semi final: डेरेन सैमी (Daren Sammy) की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स (St Lucia Zouks) ने लो स्कोरिंग दूसरे सेमीफाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 10 विकेट से शिकस्त देकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुआई वाली त्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) से गुरुवार को होगा.  सेंट लूसिया जॉक्स पहली बार सीपीएल के फाइनल में पहुंची है.

वॉरियर्स के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

सेंट लूसिया जॉक्स ने टॉस  जीतकर गयाना अमेजन वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.  वॉरियर्स की पूरी टीम  13.4 ओवर में  55 रन पर ढेर हो गई.  यह सीपीए इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है.  वॉरियर्स के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके.

मार्क देयाल ने 2 रन देकर 2 विकेट लिए 

सेंट लूसिया जॉक्स की ओर से मार्क देयाल (Mark Deyal) ने 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए.  इसके अलावा  रोस्टन चेज, स्कॉट कुगेलिन और जहीर खान ने भी 2-2  विकेट निकाले. गयाना के सिर्फ तीन बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज (25), निकोलस पूरन (11) और कप्तान क्रिस ग्रीन (11) ही दोहरे अंक में पहुंच सके.

56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 4.3 ओवर में जीत दर्ज कर ली. ओपनर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने 17 गेंदों पर 2 चौकों आौर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 32 जबकि मार्क देयाल ने 10 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली.

मार्क देयाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.पहले सेमीफाइनल में नाइटराइडर्स ने जमैका तलावाहस को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

trending this week