×

CPL 2020: गुयाना अमेज़न वारियर्स को 7 विकेट से हराकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की

कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में त्रिनाबागो नाइट राइडर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 28, 2020 10:18 AM IST

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने गुआना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 7 विकेट से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 की लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में स्पिन खारे पियरे की शानदार गेंदबाजी के दम पर नाइट राइडर्स विजेता बने।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी क्रिस ग्रीन की वॉरियर्स टीम को पियरे के घातक स्पेल का सामना करना पड़ा। पियरे ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन बड़े विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलक वॉरियर्स टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।

12 रन पर तीन विकेट खोने के बाद शिमरोन हेटमायर (26), रॉस टेलर (26) और कीमो पॉल (28) की पारियों के दम पर वॉरियर्स टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइडर्स टीम ने मात्र 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन हासिल कर मैच जीता। राइडर्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 30 गेंदो पर सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली।

TRENDING NOW

सेफर्ट के अलावा डैरेन ब्रावो ने नाबाद 26 रन बनाए और टियान वेबस्टर ने 27 रन की पारी खेली। वॉरियर्स के लिए स्पिनर इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।