×

1987 विश्‍व कप जीत के नायक क्रेग मैक्डरमॉट को ऑस्‍ट्रेलिया ने हॉल ऑफ फेम में किया शामिल

साल 1984 में डेब्यू करने वाले क्रेग मैक्डरमॉट ने 1996 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 10, 2020 12:52 PM IST

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रेग मैक्डरमॉट (Craig McDermott) और महिला खिलाड़ी शेरान ट्रेडरिया (Sharon Tredrea) को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम (Haul of Fame) में शामिल किया गया है। साल 1984 में डेब्यू करने वाले क्रेग मैक्डरमॉट ने 1996 तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और एलन बार्डर के नेतृत्व वाली टीम में आक्रमण पंक्ति की धुरी रहे।

पढ़ें:- IND vs NZ: तीसरे वनडे से पहले न्‍यूजीलैंड की टीम का हिस्‍सा बने ईश सोढ़ी सहित ये खिलाड़ी

क्रेग ने अपने देश के लिए कुल 71 टेस्ट और 138 वनडे मैच खेले और क्रमश: 291 और 138 विकेट लिए। साल 1987 में भारत में आयोजित विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत दिलाने में क्रेग की अहम भूमिका रही थी। क्रेग ने इस विश्व कप में कुल 18 विकेट लिए थे।

क्रेग ने हॉल ऑफ फेम में जगह मिलने के बाद कहा कि बेहतरीन महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होना गर्व की बात है।

पढ़ें:- कपिल देव बोले- जोश में होश गंवा बैठी भारतीय टीम, खेल से ज्‍यादा लड़ने पर था ध्‍यान

TRENDING NOW

दूसरी ओर, ट्रेडरिया ने 1973 से 1988 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 10 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 30 और 32 विकेट लिए। ट्रेडरिया ने चार विश्व कप में हिस्सा लिया। 65 साल की ट्रेडरिया ने हॉल ऑफ फेम को शानदार सम्मान करार दिया।