×

क्रॉली-डकेट की जोड़ी ने पाक सरजमीं पर रचा इतिहास, भारत के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी इंग्लैंड

पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी। क्रॉली ने 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि बेन डकेट ने 6 साल बाद वापसी करते हुए टेस्ट में अपना पहला सैकड़ा जड़ा। इस तरह दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 1, 2022 3:17 PM IST

पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी। क्रॉली ने 86 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जबकि बेन डकेट ने 6 साल बाद वापसी करते हुए टेस्ट में अपना पहला सैकड़ा जड़ा। इस तरह दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए पाकिस्तान की धरती पर एक बड़ा कारनामा कर दिया।

दरअसल, क्रॉली और डकेट की जोड़ी पाकिस्तान में टेस्ट की एक पारी में शतक जड़ने वाली दुनिया की दूसरी मेहमान सलामी जोड़ी बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय सलामी जोड़ी के नाम था। वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने साल 2006 में ओपनिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए थे।

क्रॉली और डकेट ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दी और जल्द ही अपने-अपने शतक पूरे कर लिए। दोनों ने पहला विकेट गिरने से पहले ही 33.4 ओवरों में 233 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इस तरह इंग्लैंड की ये सलामी जोड़ी सर्वोच्च रन रेट के साथ दोहरे शतक की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन गई।

टेस्ट में दोहरे शतक की ओपनिंग पार्टनरशिप के दौरान सर्वश्रेष्ठ रन रेट:

TRENDING NOW

  • 6.53 – जैक क्रॉली और बेन डकेट vs पाकिस्तान, 2022
  • 6.29 – जो बर्न्स और डेविड वार्नर vs NZ, 2015
  • 6.22 – एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ vs ZIM, 2005