×

उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, मगर जीत का भरोसा था... डेविड मिलर ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की तारीफ की

डेविड मिलर ने कहा, नीदरलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने हमारे लिए रन बनना मुश्किल कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 9, 2024 12:54 AM IST

न्यूयॉर्क. नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 मैच में शनिवार को यहां 51 गेंद में 59 रन की अहम पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से जीत दिलाने वाले डेविड मिलर ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की. नीदरलैंड ने नौ विकेट पर 103 रन बनाने के बाद पांचवें ओवर में 12 रन पर दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट चटका लिए थे.

मिलर ने हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी जिससे टीम ने सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया.

मिलर ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा, आखिर में हम सही तरीके से मैच खत्म करने में सफल रहे, यह पिच शुरुआती मैच में इस्तेमाल हुई पिच से बेहतर थी, मिलर ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए, उन्हें हालांकि शुरूआत में रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था.

TRENDING NOW

मुझे जीत का भरोसा था: डेविड मिलर

उन्होंने कहा, नीदरलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने हमारे लिए रन बनना मुश्किल कर दिया था. सस्ते में चार विकेट गंवाने के बाद भी मिलर टीम की जीत को लेकर आश्वस्त थे, उन्होंने कहा, हम पहले भी कई बार पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मुश्किल परिस्थितियों में लक्ष्य हासिल कर चुके है इसलिए मुझे जीत का भरोसा था.