×

'ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी जिम्‍मेदारी पर भारत खेलने गए हैं, नहीं होगा चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम'

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले का सख्‍त बयान.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 3, 2021 4:44 PM IST

आईपीएल (IPL 2021) इस वक्‍त कोरोना वायरस (Covid-19) के साए में है. कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के क्रिकेटर्स कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को कोलकाता नाइटराडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को टाल दिया गया है. वहीं, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (CA) ने भी अपने क्रिकेटर्स को वापस देश बुलाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम करने से मना कर दिया है.

सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने एसईएन रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, “इस वक्‍त चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम करने को लेकर कोई सुझाव नहीं है. इम क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया एसोसिएशन के संपर्क में हैं और सभी खिलाड़ियों से बातचीत की जा रही है. हम बीसीसीआई के भी संपर्क में हैं ताकि सभी ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को सुरक्षित वापस लाया जा सके.”

हॉकले ने बताया, “भारत में खेल रहे सभी क्रिकेटर्स अच्‍छे माहौल में क्रिकेट खेल रहे हैं. बायो-बबल के आसपास जिस तरह का सिस्‍टम बीसीसीआई ने तैयार किया है उसे लेकर सभी संतुष्‍ट हैं. जिस भी क्रिकेटर्स से हमारी बात हुई है वो अपना आईपीएल कांट्रैक्‍ट पूरा करना चाहते हैं. बीसीसीआई ने भी आगे आकर कहा है कि टूर्नामेंट के बाद वो सभी क्रिकेटर्स का वापस उनके देश में सुरक्षित पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. आईपीएल 30 मई तक खत्‍म नहीं हो रहा है. फिलहाल हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.”

हॉकले से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण साउथ अफ्रीका दौरा रद्द करने के संबंध में भी सवाल किए गए. उन्‍होंने कहा, “साउथ अफ्रीका की परिस्थितियां दूसरी थी. उस वक्‍त एक राष्‍ट्रीय टीम का दौरा था जहां हमारी सीधी भूमिका थी. यहां हमारे क्रिकेटर्स ने खुद भारत जाकर आईपीएल खेलने का निर्णय लिया है.”

TRENDING NOW

“तकनीकी तौर पर समझे तो वो भारत में अपनी जिम्‍मेदारी पर खेलने गए हैं. हम अभी भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हम उनके आईपीएल के बाद सुरक्षित घर लौटने को लेकर संबंधित लोगों के टच में हैं.”