×

लंदन की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट क्रिकेट आस्ट्रेलिया

लंदन में शनिवार को हुए आतंकवादी हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 4, 2017 4:01 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) का कहना है कि लंदन में हुए आतंकवादी हमलों के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों को दी गई सुरक्षा व्यवस्था से वह खुश हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल रही आठ टीमों में आस्ट्रेलिया की टीम भी शामिल है। पांच जून को आस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से होगा। लंदन में शनिवार को हुए आतंकवादी हमलों में छह लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए।

सीए ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों और समर्थक स्टॉफ की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हमारी सुरक्षा टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के साथ करीबी तौर पर काम कर रही है। इस स्तर हम लंदन में हमारे खिलाड़ियों को मिल रही सुरक्षा से संतुष्ट हैं। हम स्थिति का जायजा लेते रहेंगे।” एक बयान में सीए ने कहा, “सभी लोगों की तरह आस्ट्रेलिया की टीम भी इस हमले से हैरान और उदास थी। हमारी सांत्वना इस हमले से प्रभावित हुए लोगों के साथ है।”

TRENDING NOW

पिछले महीने मैनचेस्टर में मे एक आतंकी हमला हुआ था जहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं थीं। इंग्लैंड में आतंकी हमले पिछले एक दशक से कुछ ज्यादा ही बढ़े हैं। हालांकि, सरकार इस संबंध में लगातार प्रयास कर रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था जो बारिश के कारण धुल गया था। इस मैच के बारिश में धुल जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 1-1 अंक मिले। अब ऑस्ट्रेलिया को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अगले दोनों मैच जीतने होंगे।