×

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच Boxing Day Test मेलबर्न की जगह एडिलेड में हो सकता है, ये है वजह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 6, 2020 7:03 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज 3 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगा. इसके बाद 11 से 15 दिसंबर तक एडिलेड में डे नाइट (Day-Night Test) टेस्ट खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से और चौथा सिडनी में तीन जनवरी से है. विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 Pandemic) के बढ़ते मामलों के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मेलबर्न की बजाय एडिलेड में करा सकता है.

26 से 30 दिसंबर से खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट 

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर बात की जाएगी. अगर यह सीरीज नहीं होती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा.

विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं

एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी ने अखबार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा. विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 170 लोगों की मौत हुई है. न्यू साउथवेल्स में 4000 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जबकि एडिलेड में 457 पुष्ट मामले आए जिनमें से 445 संक्रमित ठीक हो गए .

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है.