×

नौकरी से निकाले गए स्टाफ के लिए सुपरमार्केट में जॉब ढूंढ रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगे ब्रेक की वजह से राजस्व को हुए नुकसान की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को छंटनी का फैसला लेना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 22, 2020 2:28 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों के चलते जून अंत तक नौकरी से हटाए गए अपने स्टाफ के लिए मशहूर सुपरमार्केट और अपने प्रायोजकों में से एक वूलवर्थस में नौकरी तलाश रहा है। सीए इस समय संघीय सरकार की जॉबकीपर सपोर्ट योजना की पात्रता के मानदंडों पर खरा नहीं उतरता।

सीए के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘मैने वूलवर्थस के सीईओ ब्राड बेंदुची को लिखा है। उन्हें इस समय स्टाफ की जरूरत भी है। हमारी टीम दूसरे संगठनों से भी बात कर रही है जिन्हें स्टाफ की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना घरेलू अंतरराष्ट्रीय स्तर से उनके राजस्व को नुकसान पहुंचेगा और यही वजह है कि उन्हें ये फैसला लेना पड़ा।

रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘हमें चार से पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा जो टिकटों की बिक्री से कमाए जाते। इसलिए हमें ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि हम अपने लोगों की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’

TRENDING NOW

जो स्टाफ बरकरार भी रखा गया है, वो अपनी तनख्वाह के बीस प्रतिशत पर ही काम कर रहा है जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी वेतन का 80 प्रतिशत ले रहे हैं।