×

महिला विश्व कप: टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगा बधाईयों का तांता

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 186 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 16, 2017 12:29 PM IST

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

भारतीय महिला क्रिकट टीम के आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बधाईयों का तांता लग गया। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने मिताली राज एडं कंपनी के प्रदर्शन की तारीफ की। खन्ना ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की ओर से मैं भारतीय महिला टीम को विश्व कप 2017 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई देता हूं। मिताली राज ने शानदार खेल दिखाया, बेहतरीन शतक। उन्होंने बहुत अहम मैच में कप्तानी पारी खेली। ’’ आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम को बधाई दी।

उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘न्यूजीलैंड के खिलाफ इस शानदार जीत के लिये बधाई महिला क्रिकेट टीम। मिताली राज और पूरी टीम बहुत बढ़िया खेली। सेमीफाइनल के लिये शुभकामनायें।’’ पूर्व महिला खिलाड़ी और सीओए की मौजूदा सदस्य डायना इडुल्जी ने टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘‘क्या बढ़िया जीत। महिला क्रिकेट के लिये अच्छे दिन। महिला क्रिकेट के लिये अच्छे दिन आये। लड़कियों बहुत बढ़िया।’’


पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों को जाल में फंसा लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ का शानदार स्पेल। बधाई मिताली राज और पूरी बीसीसीआई महिला टीम को बधाई।’’

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘इस शानदार जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बधाई महिला टीम। मिताली राज, वेदा और राजेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन किया।” [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह]

TRENDING NOW

डर्बी में खेले गए इस मैच में कप्तान मिताली के शानदार शतक की मदद से भारत ने 265 का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले टीम में वापसी कर रही बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम के बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।