×

धोनी के नाम पर आयरलैंड क्रिकेट बेच रहा है मैच के टिकट

भारतीय टीम को आयरलैंड जाकर 27 ओर 29 जून को दो टी-20 मैच खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - June 6, 2018 6:07 PM IST

कैप्‍टन कूल के नाम से भारतीय में पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भले ही मौजूदा समय में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अब कप्‍तानी नहीं करते हों, लेकिन उनका जलवा आज में कायम है। धोनी ने दो साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में वापसी कर रही चेन्‍नई की टीम की कप्‍तानी की और इस टीम को तीसरी बार आईपीएल खिताब जितवाया। इस सीजन को जीतकर चेन्‍नई ने मुंबई इंडियंस के तीन बार आईपीएल खिताब को जीतने की बराबरी की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/for-first-time-in-history-indian-women-cricket-team-lost-to-bangladesh-in-any-format-718563″][/link-to-post]

इस सीजन में रन बनाने के मामले में भी महेंद्र सिंह धोनी किसी से कम नहीं रहे। उन्‍होंने तीन अर्धशतक की मदद से 16 मैचों में 455 रन बनाए। आईपीएल के बाद धोनी इन दिनों आराम कर रहे हैं। वो टेस्‍ट क्रिकेट से सन्‍यास ले चुके हैं, ऐसे में 14 जून को अफगानिस्‍तान के डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में वो टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे। महीने के अंत में भारत को पहले आयरलैंड जाना है, जिसके बाद टीम इंडिया इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। आयरलैंड में भारत को 27 और 29 जून को दो टी-20 मैच खेलने हैं। जुलाई में इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। अगस्‍त में भारत को इंग्‍लैंड को पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी है।

आयरलैंड ने धोनी के नाम से की मार्केटिंग

आयरलैंड में क्रिकेट लोगों के बीच ज्‍यादा प्रचलित नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम के दौरे को लेकर लोगों में क्रिकेट के प्रति रुझान पैदा करने के लिए क्रिकेट आयरलैंड ने एक अलग ही तरीका इजाद किया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड अब धोनी के नाम पर लोगों को मैच के टिकट बेचने की कोशिश कर रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि क्रिकेट जगत का दिग्‍गज उनके शहर में आ रहा है। ऐसे मे उनका मैच देखने का फैन्‍स के पास अच्‍छा मौका है।

TRENDING NOW

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “धोनी आ रहा है। आप उन्‍हें मलाहाइड में खेलते हुए 27 जून को देख सकते हो। कितनी बड़ी बात है ये? साल 2011 में टाइम मैग्जिन ने उन्‍हें साल के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था। तो तुरंत टिकट बुक कराएं।”