×

IND vs SA- अब समय आ गया है कि Ajinkya Rahane को बाहर किया जाए: Sanjay Manjrekar

टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए आप Ajinkya Rahane को जितने ज्यादा मौके देंगे दूसरे खिलाड़ियों को उतने ही कम मौके मिलेंगे: Sanjay Manjrekar

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 12, 2022 6:56 PM IST

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रहाणे ने साल 2020 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद कोई शतक नहीं बनाया है. वह बड़ी पारियों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें तीनों टेस्ट मैच में जगह मिली है. लेकिन रहाणे यहां खेली पारियों से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा कि अब समय आ गया है, जब रहाणे को टीम से बाहर कर दूसरे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए.

मांजरेकर ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर पूरा भरोसा जताया है और उन्हें खुद को साबित करने के भरपूर मौके दिए हैं.’ मांजरेकर को लगता है कि अब वक्त आ गया है, जब मिडल ऑर्डर में रहाणे के स्थान पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्रदर्शन करने के मौके दिए जाएं.

पिछली 33 पारियों में रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो उनका औसत सिर्फ 27.75 है, जिसमें सिर्फ एक ही शतक शामिल है, यह साल 2020 में मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनकी 112 रन की पारी थी.

मांजरेकर क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अब विहारी और अय्यर को खुद को साबित करने का मौका देना चाहिए.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘टीम मैनजेमेंट रहाणे पर भरोसा दिखा रहा है. भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता और उसकी पहली पारी में रहाणे ने 48 रन बनाए. इससे रहाणे को एक और मौका मिल गया. लेकिन उन्हें श्रेयस और विहारी के बारे मे भी सोचना चाहिए. रहाणे को आप जितने ज्यादा मौके देंगे इससे दूसरे खिलाड़ियों को उतने ही कम मौके मिलेंगे. तो इस बारे में बात होनी ही चाहिए.’