×

AFG vs SCO: मुजीब के पांच विकेट हॉल से जीता अफगानिस्‍तान, कप्‍तान मोहम्‍मद नबी बोले- ये रणीनीति थी कि...

AFG vs SCO: मुजीब-उर-रहमान ने मैच में स्‍कॉटलैंड के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 11:57 PM IST

Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्‍तान की टीम ने सोमवार को स्‍कॉटलैंड को 60 रन पर ऑलआउट कर 130 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही अफगानिस्‍तान ने ग्रुप-2 के प्‍वाइंट्स टेबल पर पाकिस्‍तान को पीछे छोड़ते हुए अच्‍छी नेट रनरेट के आधार पर पहले स्‍थान पर अपनी जगह पक्‍की कर ली है. मुजीब-उर-रहमान ने मैच में पांच विकेट हॉल लिया जो उनके करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन भी है. मैच के बाद कप्‍तान मोहम्‍मद नबी ने इस जीत पर खुशी जताई.

अफगानिस्‍तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और स्‍कॉटलैंड के सामने 191 रनों का विशाल लक्ष्‍य खड़ा कर दिया. नजिबुल्‍लाह ने 59 रन बनाए. इसके अलावा गुरबाज ने 46 और हजरतुल्‍लाह जजई ने 44 रनों का योगदान दिया. अफगानिस्‍तान की टीम ने 58 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया.

Afghanistan vs Scotland: मोहम्मद नबी ने जीत का श्रेय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और स्पिनरों को दिया और उम्मीद जतायी कि आगे भी उनकी टीम ऐसा प्रदर्शन जारी रखेगी. मैच के बाद मोहम्‍मद नबी ने कहा, ‘‘यह हमारी रणनीति थी. पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना. हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलायी और फिर रहमनुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान ने अच्छी तरह से स्ट्राइक रोटेट की.’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि राशिद और मुजीब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शामिल है. यह वास्तव में बहुत अच्छी टीम है और उम्मीद है कि हम आगे भी जीतना जारी रखेंगे.’’