×

इमरान खान के बाद अब रमीज राजा की होगी PCB से छुट्टी ! दुबई में है पूर्व बल्‍लेबाज

रमीज राजा को बीते साल पीसीबी प्रमुख बनाया गया था. उनका कार्यकाल तीन साल का है. हालांकि इमरान खान की सरकार गिरने के बाद राजा का पद पर रहना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 10, 2022 6:12 PM IST

Pakistan News: पाकिस्‍तान में शनिवार रात को नेशनल एसेंबली में सत्‍ता परिवर्तन हो गया. इमरान खान (Imran Khan) की सरकार को आविश्‍वास प्रस्‍ताव का सामना करना पड़ा. वो सरकार को बचा नहीं पाए. इमरान पाकिस्‍तान के इतिहास में आविश्‍वास प्रस्‍ताव के माध्‍यम से अपनी सरकार गंवाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनकी कुर्सी जाने के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्‍यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) की कुर्सी पर भी संकट के बादल छा गए हैं. रमीज को इमरान खान का करीबी माना जाता रहा है. ऐसे में खबरों की मानें तो पीसीबी प्रमुख अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं.

रमीज राजा इस वक्‍त दुबई में हैं. आईसीसी के अधिकारियों से वो पीसीबी की महत्‍वकांक्षी योजना – चार देशों वाली टी20 सीरीज के आयोजन को लेकर बातचीत करने गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान लौटने के बाद अगले सप्‍ताह उनकी कुर्सी को लेकर फैसला हो सकता है. इस बात की भी संभावना है कि रमीज स्‍वयं ही पद से इस्‍तीफा देकर चले जाएं.

TRENDING NOW

इमरान खान की सरकार आने के बाद उन्‍हें साल 2021 में तीन साल के लिए पाकिस्‍तान क्रिेट बोर्ड  का अध्‍यक्ष बनाया गया था. अहसान मनी के स्‍थान पर उन्‍हें ये जिम्‍मेदारी दी गई. राजा इससे पहले साल 2003-04 में पीसीबी में चीफ एग्जिक्‍यूटिव के पद की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं.