×

IPL की परफॉर्मेंस के बाद वसीम जाफर ने चुनी टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक के चयन पर शक

भारत को अगस्त सितंबर में एशिया कप में शिरकत करनी है, जिसके बाद अक्टूबर में उसे टी20 वर्ल्ड कप में उतरना है. जाफर ने इस टीम में संजू सैमसन या दिनेश कार्तिक में से किसी को चयन का दावेदार बताया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 20, 2022 9:47 PM IST

आईपीएल के बाद भारतीय टीम के लिए अब अगले कुछ महीने बेहद खास होने जा रहे हैं. टीम इंडिया का प्राइम लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप है और इससे पहले उसे एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी भाग लेना है इसके अलावा टीम इंडिया साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, आयरलैंड जैसे देशों के खिलाफ भी द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी है. हालांकि असली टीम तो भारतीय टीम के सीनियर चयनकर्ता समय-समय पर चुनेंगे. लेकिन जाफर ने अपने अनुभव के लिहाज से उस टीम को चुनने की कोशिश की है.

जाफर ने कहा कि अब चयनकर्ता एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो भी टीम चुनेंगे वह एक ही होगी क्योंकि दोनों टूर्नामेंट में सिर्फ एक महीने का अंतर है और ऐसे में चयनकर्ता ज्यादा बदलाव करना पसंद नहीं करेंगे.

जाफर एक क्रिकेट वेबसाइट पर बातचीत कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी टीम चयन करते हुए कहा कि चयनकर्ता अब ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुनेंगे जो वर्ल्ड कप फ्रेम में नहीं हैं और आपको उन्हें समर्थन देना होगा. जाफर ने इस टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी चुना है, जिन्होंने इस सीजन आईपीएल में बेहतरीन बॉलिंग की शुरुआत तो की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉलिंग फिर से कमी कर दी.

इसके अलावा इस सीजन आईपीएल में उम्दा फॉर्म में रहे मैच फिनिशर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के चयन पर जाफर को पूरी तरह भरोसा नहीं है. उन्होंने डीके और संजू सैमसन में से किसी एक को चयन का दावेदार बताया है. जाफर ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है और इसमें उन्होंने 21 खिलाड़ियों को लेकर तीन स्थानों पर विकल्प भी पेश किए हैं.

ये है वसीम जाफर की एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (WK), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रुतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक/संजू सैमसन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर.

TRENDING NOW

बैकअप खिलाड़ी: पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन.