×

अगले तीन साल क्रिकेट खेलना चाहते हैं Ambati Rayudu, बोले- मेरी नजर अब केवल इस टूर्नामेंट पर

अंंबाती रायडू ने विश्‍व कप 2019 में जगह नहीं मिल पाने के कारण अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 28, 2021 1:08 PM IST

साल 2019 में विश्‍व कप में टीम में जगह नहीं मिल पाने के कारण खेल के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास लेने वाले युवा बल्‍लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को लगता है कि वो अभी और तीन साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं. रायडू ने संन्‍यास के महज दो महीने बाद अपना निर्णय वापस भी ले लिया था. हाल ही में वो विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021-22) में आंद्र प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आए. रायडू ने साफ कर दिया कि उनकी नजर इस वक्‍त आईपीएल (IPL 2022) पर है. वो आईपीएल के अगले सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं.

अंबाती रायू ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा ,‘‘ जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं . मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है . अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं. मैने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जिसमें छह दिन में पांच वनडे मैच खेले . मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ 2019 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक रहा . मेरी वापसी चेन्नई सुपर किंग्स को समर्पित थी और उन्होंने जिस तरह से उस दौर में मेरी मदद की, मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सीएसके का साथ खास रहा . हमने अब तक दो आईपीएल जीते और एक फाइनल खेला . 2018 सत्र काफी खास था जिसमें सीएसके ने वापसी की और हमने आईपीएल जीता . धोनी भाई ने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया . सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी पर उनका प्रभाव है और वह सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते हैं .’’

रायुडू ने कहा ,‘‘ यही वजह है कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं . मैं मौका मिलने पर फिर सीएसके के लिये ही खेलना चाहूंगा . अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि सीएसके फिर मुझे मौका देगी .’’

TRENDING NOW

सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले धोनी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को टीम में बरकरार रखा है.