×

लीजिए आ गया क्रिकेट का छठा फॉर्मेट, अब 20 या फिफ्टी नहीं 90-90 होगा मैच, अगले साल UAE में आयोजन

इस नए फॉर्मेट में मैच की एक पारी में 90 गेंदों की योजना बनाई गई है. UAE क्रिकेट बोर्ड इसे अगले साल शुरू करेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 30, 2021 7:49 PM IST

लीग क्रिकेट आने के बाद क्रिकेट के नए-नए फॉर्मेट सामने आ रहे हैं. पहले सालों तक टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही क्रिकेट खेला जाता था लेकिन नई सदी के पहले दशक में टी20 फॉर्मेट छाया और इसके बाद दूसरे और तीसरे दशक में क्रिकेट के नए-नए फॉर्मेट लगातार अस्तित्म में आते जा रहे हैं. इस खेल के साथ नया प्रयोग आगामी मई और जून 2022 में होगा, जहां 90-90 फॉर्मेट का क्रिकेट खेला जाएगा.

दरअसल आप इसे 90-90 से इसके 90 ओवर के खेल होने से न देखिए, यह नया फॉर्मेट सिर्फ 90 गेंदों का ही होगा. UAE क्रिकेट बोर्ड ने इसे शुरू करने की योजना बना ली है और उसने मंगलवार को ऐलान भी कर दिया कि इस फॉर्मेट के पहले टूर्नामेंट का आयोजन वह अगले साल मई-जून में करेगा. इसे नाइनटी-90 बैश लीग नाम दिया गया है.

इससे पहले दुबई में ही टी10 लीग की शुरुआत की गई, जो बीते 5 सीजन से लगातार आयोजित हो रही है. इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी हाल ही में ‘द हंड्रेड’ लीग की शुरुआत की है. इस लीग में एक पारी में 100 गेंदें खेली जाती हैं और अब यह 90-90 बैश लीग शुरू हो रही है.

दुबई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अध्यक्ष शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान ने बताया, ‘नाइनटी-90 बैश लीग अगले साल मई-जून में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. यह टूर्नामेंट शारजाह क्रिकेट काउंसिल और सेंचुरी इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा.

यह एक बयान में कहा, ’90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरू करने पर विचार किया था.’

नाइनटी-90 लीग की तैयारी जोरों पर हैं. शारजाह स्टेडियम के सीईओ खलफ बुखातिर ने कहा, ‘हाल ही में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में खेलों की मेजबानी करने के बाद, हमने छोटे प्रारूप में बढ़ती रुचि देखी है. इसलिए हम नाइनटी-90 लीग की शुरुआत कर रहे हैं, जो क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचेगी.’

TRENDING NOW

इनपुट: एजेंसी