खेल से बड़ा कोई नहीं... Virat Kohli-Rohit Sharma विवाद पर खेल मंत्री Anurag Thakur का बयान
बीसीसीआई ने कुछ दिनों पहले विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है.
भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सीमित ओवरों के दोनों फॉर्मेट की कमान है. विराट कोहली को अचानक वनडे की कप्तानी से हटाने पर काफी विवाद शुरू हो गया है. काफी पहले से विराट और रोहित के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं. ऐसे में बीसीसीआई का यह कदम बड़ा संकेत दे रहा है. इस मामले पर आखिरकार खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का बयान सामने आया है.
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, "खेल से बड़ा कोई नहीं है... खेल ही सर्वोत्तम है. किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता. ये उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है. यही सही होगा कि वो इस पर जानकारी दें."
Sports is supreme & nobody is bigger than sports. I can't you give info as to what's going on b/w which players in what game. It's the job of concerned federations/associations. It'll be better if they give info: Sports Min Anurag Thakur when asked about rift b/w 2 BCCI Captains pic.twitter.com/6rn0fhuyRF
— ANI (@ANI) December 15, 2021
खुद रोहित शर्मा कर चुके विराट कोहली की तारीफ: साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ में कहा था, ‘‘विराट कोहली ने पांच साल तक टीम की अगुवाई की. हम हर मैच जीतने के इरादे से ही उतरते थे और पूरी टीम को यही संदेश दिया गया था. उनकी कप्तानी में खेलने का हमने पूरा आनंद उठाया. मैंने उनकी कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली और हर पल का मजा लिया, आगे भी लेता रहूंगा.’’
बतौर कप्तान कोहली का प्रदर्शन: विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम एक भी विश्व कप अपने नाम नहीं कर सकी. कोहली ने नेतृत्व में भारत ने 95 वनडे मैच खेले, जिसमें 65 जीते और 27 मुकाबले गंवाए. बात अगर 50 टी20 मैचों की करें, तो 30 मुकाबले भारत के पक्ष में रहे, जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा.
COMMENTS