×

Ashes 2021-22: Jos Buttler ने तीसरी स्लिप तक हवा में उड़ान भरकर पकड़ा यह हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

Ashes 2021-22: मार्कस हैरिस का यह शॉट फील्डर से बहुत दूर था लेकिन बेन स्टोक्स ने हवा में ऐसी छलांग लगाकर हैरिस के अरमानों पर पानी फेर दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 16, 2021 1:24 PM IST

एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के 8वें ओवर में उसका स्कोर सिर्फ 4 रन ही था और मार्कस हैरिस (3) यहां आउट हो गए. यह विकेट भले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के खाते में गया हो, लेकिन इसका सारा श्रेय विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) को जाता है, जिन्होंने अपनी दाईं ओर लगभग दूसरी और तीसरी स्लिप जितने छलांग लगाकर इस कैच को मुमकिन बनाया.

स्टुअर्ड ब्रॉड लेफ्टहैंडर मार्कस हैरिस (Marcus Harris) के खिलाफ 3 स्लिप और एक लेग स्लिप लेकर बॉलिंग कर रहे थे. ब्रॉड ने उन्हें शॉर्ट बॉल फेंकी. हैरिस ने यहां चौका जड़ने के इरादे से लेग स्लिप और विकेटकीपर के बीच में से यह शॉट खेला था. लेकिन बटलर ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1471339065341399043?s=20

वह मुस्तैद खड़े थे और गेंद को लेग स्लिप फील्डर से दूर देखकर खुद ही उसकी ओर तेजी से लपक पड़े. उनकी यह उछाल संभवत: दूसरी और तीसरी स्लिप के बीच तक की रही होगी. लेकिन गेंद को उन्होंने सुरक्षित अपने हाथों में लपक लिया.

इस तरह इंग्लैंड को पहली सफलता मिल गई और उसने ऑस्ट्रेलिया को पहले सत्र में (डिनर) दबाव में रखा. पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर सिर्फ 45 रन ही जोड़ पाई. हालांकि इंग्लैंड के पास दूसरे सत्र में भी एक सफलता का मौका मिला था.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1471379662945222659?s=20

इस बार मार्नस लाबुशाने के ग्लब से गेंद लगकर बटलर के पास गई थी. लेकिन बटलर ने यह मौका गंवा दिया और गेंदबाज बेन स्टोक्स और इंग्लैंड की बाकी टीम निराश नजर आई. बता दें इंग्लैंड को ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था और फिलहाल वह 0-1 से पीछे है. 5 टेस्ट की इस सीरीज में इंग्लैंड वापसी के इरादे से मैदान पर उतरी है.

TRENDING NOW

इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के रूप में कंगारू टीम को झटका लगा है. वह किसी कोरोना वायरस पीड़ित शख्स के संपर्क में आए थे. इसके चलते उन्होंने खुद को इस टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया है. इस मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कमान संभाल रहे हैं.