×

Ashes 2021- Monty Panesar की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पीटेगा इंग्लैंड

Ashes Series 2021-22: मोंटी पनेसर ने कहा कि जानकार भले ऑस्ट्रेलिया पर दाव लगा रहे हों लेकिन इंग्लैंड यहां 2-1 से सीरीज जीतकर लौटेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 7, 2021 9:55 PM IST

बुधवार से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) की ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर शुरुआत करेंगे. 5 टेस्ट मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड को लंबे समय से जीत का इंतजार है. साल 2015 के बाद से इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदकर इस सीरीज और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था और तब से ही एशेज ट्रॉफी पर उसका कब्जा बरकरार है. इस बार इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड की टीम कंगारुओं को उनके घर में 2-1 से पीटकर आएगी.

पनेसर की यह भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है. इसका खुलासा बुधवार से होना शुरू हो जाएगा. इंग्लैंड अपने नियमित कप्तान जो रूट (Joe Root) की कप्तानी में आगे बढ़ेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर इस सीरीज से पहले अपना कप्तान बदलना पड़ा है. इस बार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) टीम की कमान संभालते दिखेंगे. मोंटी का मानना है कि इस बार इंग्लैंड की टीम जीत के लिए फेवरेट मानी जा रही है.

इंग्लैंड के इस पूर्व लेफ्टआर्म स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने द क्रिकेट पेपर को बताया, ‘हर कोई ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात कर रहा है. लेकिन मुझे सच में लगता है कि इंग्लैंड एशेज जीतने का प्रबल दावेदार है.’

पनेसर ने बताया, ‘अगर हम दूसरे एडिलेड टेस्ट की बात करें तो यहां इंग्लैंड को फायदा मिलता दिखाई दे रहा है और टीम को यह टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है, ताकि दौरे पर अपनी स्थिति को मजबूत किया जा सके और वे इसे जीतने के लिए गंभीर दावेदार हैं.’

TRENDING NOW

पनेसर का आगे मानना है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी से टीम सीरीज जीत सकती है और वे पूरे दौरे पर अच्छा प्रभाव डालेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड एशेज 2-1 से जीतेगा.’