×

AUS vs BAN Dream11 Team Prediction: ऑस्‍ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को चुनें कप्‍तान, ये क्रिकेटर्स बल्‍लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्‍त

Fantasy Cricket, Dream11 Guru Tips and Prediction, AUS vs BAN Dream11 Team Prediction

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 4, 2021 1:40 PM IST

AUS vs BAN Dream11 Team Prediction:  ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज टी20 विश्‍व कप 2021 के सुपर-12 मुकाबले में जब बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने की होगी। कंगारू टीम के लिए राहें काफी मुश्किल नजर आती हैं क्‍योंकि साउथ अफ्रीका भी लगातार एक के बाद एक मैच जीतता चला जा रहा है। ऐसे में आज बांग्‍लादेश की टीम अगर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करती है तो एरोन फिंच की कप्‍तानी वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए आगे की राहें काफी कठिन हो जाएंगी।

एक तरफ एरोन फिंच और महमूदुल्‍लाह की टीमें मैच पर जीत के लिए पसीना बहाएंगी। वहीं, दूसरी ओर ड्रीम11 खेलने वाले फैन्‍स की नजरें भी एक परफेक्‍ट टीम चुनने पर रहेगी। ऐसा होना लाजमी भी है क्‍योंकि एक अच्‍छी टीम चयन से ही फैन्‍स मालामाल हो सकते हैं। दोनों टीमों में कई अच्‍छे खिलाड़ी हैं जिन्‍हें फैन्‍स अपनी ड्रीम11 टीम में जगह दे सकते हैं। आइये हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं।

मेरी ड्रीम11 टीम (AUS vs BAN Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: ग्‍लेन मैक्‍सेवल

उपकप्‍तान: एरोन फिंच

बल्‍लेबाज: डेविड वार्नर, स्‍टीव स्मिथ, मुशफिकुर रहीम

विकेटकीपर: लिटन दास

ऑलराउंडर: मेहदी हसन

गेंदबाज: मिशेल स्‍टार्क, पैट कमिंस, तस्‍कीन अहमद, एडम जाम्‍पा

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश की की टूर्नामेंट में अबतक अपना जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है। आज वो सुपर-12 का अपना आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे. महमूदुल्‍लाह चाहेंगे की कम से कम एक जीत के साथ वो वापस स्‍वदेश जरूर लौटें. इस टीम ने क्‍वालीफायर मैच खेलने के बाद अगले चरण में अपनी जगह बनाई थी.