×

Glenn Maxwell को भी हुआ कोरोना, BBL में खेल रहे थे मैच, आइसोलेशन में भेजा

स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रैपिड एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2022 10:41 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मैक्सवेल बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में खेल रहे थे. इस लीग में कोरोना पॉजिटिव होने वाले वह 13वें खिलाड़ी हैं. मैक्सवेल बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स (MS) की कप्तानी कर रहे हैं. उनके संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को सुबह रैपिड एंटीजेन टेस्ट में हुई. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने रेनेगाडेस के खिलाफ सोमवार को मैच के बाद जांच कराई थी.

रैपिड एंटीजेन टेस्ट के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया है, जिसके नतीजे का फिलहाल उन्हें इंतजार है. इस बीच बीबीएल में कोरोना मामलों का आना लगातार जारी है. रेनेगाडेस टीम में भी एक मामला सामने आया है और वह 5वां क्लब है, जिसमें कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इससे पहले कोरोना मामलों के कारण ब्रिसबेन हीट्स ने मंगलवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच नहीं खेला था.

मैक्सवेल के संक्रमित होने के बीच मेलबर्न स्टार्स के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके 10 खिलाड़ियों का 7 दिन का आइसोलेशन पूरा होने वाला है. इनमें एडमा जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस और नाथन कूल्टर नाइल भी शामिल हैं. इन सभी 10 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 7 दिन के लिए क्वॉरंटीन में भेजा गया था और अब वह अगला मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. इस फ्रैंचाइजी को अपना अगला मैच शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलना है.

TRENDING NOW

हालांकि टीम में लगातार सामने आ रहे कोविड 19 के मामलों से खिलाड़ी मानसिक दबाव में हैं. वह पहले से ही बोझिल बायो बबल में रहकर यह लीग खेल रहे हैं और इसके बावजूद टीम में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.