×

AUSW vs INDW, 3rd ODI: आखिरकार भारत ने रोका 'विजय रथ', लगातार 26 जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली हार

Australia Women vs India Women, 3rd ODI: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 26, 2021 1:59 PM IST

Australia Women vs India Women, 3rd ODI: भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 2 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया है. भले ही मेजबान टीम सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को लगातार 26 वनडे जीतने के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 9, जबकि दूसरा मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था. अब दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट और उसके बाद 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज क्वींसलैंड में खेली जानी है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 87 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद बेथ मूनी ने एश्ले गार्डनर के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया.

मूनी 64 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि गार्डनर ने 62 बॉल में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए. इनके अलावा ताहिला मैक्ग्रा ने 27 रन की पारी खेली, जिसमें दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. विपक्षी टीम की ओर से झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकार ने सर्वाधिक 3-3 शिकार किए.

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 49.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 59 रन जुटाए. मंधाना 22 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद शेफाली ने यास्तिका भाटिया के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. शेफाली ने 91 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए.

TRENDING NOW

शेफाली के अलावा यास्तिका ने 64, जबकि दीप्ति शर्मा ने 31 रन की पारी खेली. भारत ने अंतिम ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक 3 शिकार किए.