×

BAN vs PAK, 2nd Test: Ajaz Patel के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाया तहलका, पारी में झटके 8 विकेट

BAN vs PAK 2nd Test, पाकिस्तान के गेंदबाज साजिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट अपने नाम किए. साजिद ने यह कारनामा महज 15 ओवरों में किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 8, 2021 11:00 AM IST

Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाज साजिद खान (Sajid Khan) ने तहलका मचा दिया है. साजिद खान ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 8 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2.80 की इकॉनमी से महज 42 रन दिए. यह टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाज का चौथा बेस्ट फिगर है.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 300/4 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी. पाकिस्तान को आबिद अली और अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई. शफीक 25 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद आबिद अली 39 रन बनाकर चलते बने.

पाकिस्तान ने 70 के स्कोर तक अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था. यहां से अजहर अली ने कप्तान बाबर आज के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. अजहर अली ने 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि बाबर ने 9 चौकों और 1 छक्कें की मदद से 76 रन बनाए.

टॉप-4 विकेट गिरने के बाद फवाद आलम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 103 रन की अटूट साझेदारी की. आलम 50 रन, जबकि रिजवान 53 रन बनाकर नाबाद रहे. विपक्षी टीम की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2, जबकि इबादत हुसैन और खलील अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 87 रन पर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम महज 32 ओवर ही खेल सकी. टीम को खाता खुलते ही महमुदुल हसन जॉय (0) के रूप में झटका लगा. इसके बाद 46 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई.

TRENDING NOW

भले ही शाकिब अल हसन ने 33, जबकि नजमुल हुसैन शंटो ने 30 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. आलम ये रहा कि साजिद खान के सामने 5 खिलाड़ी खाता भी ना खोल सके. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान (42/8) के अलावा शाहीन अफरीदी को 1 विकेट हाथ लगा, जबकि बांग्लादेशी कप्तान रन आउट हुए.