×

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हो चुका है चयन, बस ऐलान बाकी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक खेल वेबसाइट को जानकारी दी है कि T20 World Cup के लिए भारतीय टीम चुनी जा चुकी है बस ऐलान बाकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 6, 2021 2:07 PM IST

Team India T20 World Cup 2021 Squad: आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए सभी देश अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने भी इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम चुन ली है लेकिन अभी इसका ऐलान होना बाकी है. एक खेल वेबसाइट के मुताबिक 15 सदस्यीय इस टीम की घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार सुबह तक की जा सकती है.

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है और फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल रही है. सोमवार को इस टेस्ट मैच का 5वां दिन है और भारतीय टीम की घोषणा इस मैच के खत्म होने के बाद ही की जाएगी. खेल वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट्स.को की खबर के मुताबिक, चीफ सिलेक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता वाली चयन समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुन चुकी है. इस चयन से पहले बीसीसीआई के सिलेक्टर्स और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी आपस में बात कर चुके हैं. और तीनों पक्षों की सहमति के बाद वर्ल्ड कप टीम चुनी जा चुकी है.

इनसाइडस्पोर्ट्स.को ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है. इसके अनुसार इस टीम की घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार को की जाएगी. इस सूत्र ने बताया, ‘टीम का ऐलान इंग्लैंड में जारी टेस्ट मैच पर निर्भर करता है. अगर यह मैच सोमवार को जल्दी खत्म हो जाता है और भारतीय टीम यहां जीत दर्ज कर लेती है तो इसकी घोषणा सोमवार शाम को जा सकती है और अगर नहीं तो फिर मंगलवार तक हमें इसका इंतजार करना होगा. फिलहाल हम यह कन्फर्म कर सकते हैं कि टीम का चयन हो चुका है.’

इस सूत्र ने यह भी बताया कि कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और सिलेक्शन कमेटी ने वर्चुअल माध्यम से इस विषय पर जरूरी चर्चा की थी. इसी दौरान इस टीम का चयन भी किया गया. उन्होंने बताया कि हमारे पास लगभग पूरी सेट टीम पहले से ही थी. बस कुछ स्थानों को लेकर टीम मैनेजमेंट को सिलेक्टर्स से चर्चा करनी थी. अब हमें सिर्फ इस टीम का ऐलान करना बाकी है.

TRENDING NOW

बता दें बीसीसीआई यहां 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा. इसके अलावा वह कुछ खिलाड़ियों को चोट और कोरोना वायरस के कवर के तौर पर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखेगा.