Big Bash League 2021-22, Hobart Hurricanes vs Perth Scorchers, 12th Match: बिग बैश लीग में 14 दिसंबर को होबार्ट हरीकेन्स (Hobart Hurricanes) और पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के बीच सीजन का 12वां मैच खेला गया, जिसमें पर्थ ने 53 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में बेन मैकडरमॉट (Ben McDermott) ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. मैकडरमॉट ने पारी में तीन छक्के जड़े. इस दौरान उनके एक छक्के से फैन तक घायल हो गया.
होबार्ट हरीकेन्स की पारी के 7वें ओवर में बेन मैकडरमॉट ने एंड्रू टाई की फुल टॉस बॉल पर ऑनसाइड की ओर हवाई शॉ खेला. गेंद सीधे बाउंड्री पार बैठे फैन के सिर से टकरा गई.
जैसे ही वह फैन उठा, तो उसके सिर से खून बहने लगा. गेंद लपकने के प्रयास में वह चूक गया था और अब चोटिल भी था, लेकिन इस फैन ने चिंतित होने के बजाय हंसना शुरू कर दिया.
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 5 विकेट खोकर 182 रन बनाए. टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 60 बॉल में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. उनके अलावा इवन्स ने 40 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से नाथन एलिस ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी हॉबर्ट 19 ओवरों में 129 रन पर सिमट गई. टीम को 7 के स्कोर तक मैथ्यू वेड (4) और जेवैल (2) के रूप में बड़े झटके लगे. इशके बाद बेन मैकडरमॉट ने डार्ची शॉर्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
मैकडरमॉट (41) के अलावा शॉर्ट ने 29 बॉल में 31 रन की पारी खेली, जबकि टिम डेविड ने 17 रन जुटाए. पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से टाइमल मिल्स ने 3, जबकि एंड्रू टाई और एश्टन एगर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.