×

अगर आज विराट कोहली शतक ठोक दें तो उनके बुरे सीजन पर चर्चा खत्म हो जाएगी: Virender Sehwag

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए अभी तक यह सीजन बुरे सपने की तरह रहा है. लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कहा कि अगर कोहली आज शतक ठोक देते हैं तो उनके बुरे फॉर्म बातचीत यहीं खत्म हो जाएगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 25, 2022 7:15 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अब से कुछ ही देर में आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. इस मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली की बैटिंग पर सभी की खास नजरें होंगी. विराट कोहली ने आखिरी लीग मैच में 73 रन की पारी खेलकर फॉर्म में आने के संकेत जरूर दिए थे. लेकिन उनके लिए यह सीजन बेहद फीका रहा है. वह अब तक सिर्फ 2 ही फिफ्टी जमा पाए हैं और 14 पारियों में उनके सिर्फ 309 रन हैं.

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) और किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की कप्तानी कर चुके वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि अगर आज विराट कोहली एलिमिनेटर मैच में शतक ठोक देते हैं तो उनके बुरे फॉर्म सारी चर्चा यहीं खत्म हो जाएगी.

वीरेंदर सहवाग क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के एक शो में खास चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘अगर कोहली लखनऊ (LSG) के खिलाफ शतक बना देते हैं तो कौन कहेगा कि उनके आंकडे़ देखों उनके लिए यह सीजन खराब रहा है?’

वीरू ने कहा, ‘वह तब 400 से ज्यादा रनों के साथ अपना सीजन खत्म करेंगे और इसे एक अच्छा सीजन माना जाता है. उनके पास एक अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि उनकी टीम नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी है कोहली यहां शानदार खेल दिखा सकते हैं और अपनी टीम को आगे ले जाने में मदद कर सकते हैं.’

इस बीच आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने अब तक आईपीएल में अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी की जीत पर संदेह जताया है.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि इस टीम ने इससे पहले दो सीजन भी प्लेऑफ में क्वॉलीफाई किया था लेकिन वह एलिमिनेटर मुकाबलों से ही बाहर हो गई. इस सीजन उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन प्लेऑफ से पहले वह हारने लगे. ऐसे में उनके पास सही लय नहीं हैं. हालांकि इस बार आरसीबी इस बाधा को पार करना जरूर चाहेगी.